मेरी प्यार मां पर सुंदर कविता शायरी स्टेट्स कोट्स 2 लाइंस अनमोल कथन सुविचार भाषण और संदेश इमेज़ फोटोज़ पिक डीपी डाऊनलोड इन हिंदी फॉर एफबी व्हाट्सएप इंस्टाग्राम कैप्शन | माँ की महिमा पर कविता | माँ की ममता पर कविता | माँ की मुस्कान पर शायरी | माँ की पुण्यतिथि पर कविता | Mother / Mom / Mammi / Maa Par Kavita Shayari Status Quotes Slogan Massage Speech 2 lines SMS Essay Story Anmol Vichar Images Photos Posters DP Pics Wallpapers Download In Hindi | Mother's Day Poetry Shayari Status Quotes Thoughts Essay Story Speech Anmol Vichar 2 lines Images Photos DP Pics In Hindi |
![]() |
ममी पर बेस्ट कविता |
मेरी प्यार मां पर सुंदर कविता शायरी स्टेट्स कोट्स 2 लाइंस अनमोल कथन सुविचार भाषण और संदेश इमेज़ फोटोज़ पिक डीपी इन हिंदी |
मेरी प्यारी मां
बुरे हालातो में भी मां तुम्हे मुस्कुराते देखा है,
तुम्हे अपना गम छुपाते देखा,
जब मैं छोटा था तो मेरी हर गलतियों के लिए,
तुम्हे प्यार से समझाते देखा है,
मां तुम्हे मुस्कुराते देखा है,
जब भी ज़िद और नाराजगी जताई मैने,
आपने मुझे वो सब सिखाया मां,
जिंदगी की बुरे हालातो में भी कैसे मुस्कुराते है,
ये आपको देख कर समझ आया मां।
मेरे शब्द बयां नही कर सकते,
जो आपने मुश्किलों में भी परिवार को जोड़े रखा,
सबको खिलाया भर पेट और अपने लिए बस थोड़े रखा,
मां क्या लिखूं आपकी गुणों को,
आप तो देवी संपूर्णा हो,
धन धान्य से शोभित लक्ष्मी और,
जैसे गृहणी के रूप में अनपूर्णा हो।
मां मैं बयां नहीं कर सकता जो तुमने,
पारिवारिक कलह और दुखो को सहा,
कुछ न कहा और बस चुप रहा, बस चुप रहा और सहा,
मां... मैं शिर झुकाऊं बारंबार तुम्हारी चरणों में,
हमेशा रहे आपका प्यार दुलार जीवन के हर छड़ों में।
-by Mr Dhananjay
तुम्हे अपना गम छुपाते देखा,
जब मैं छोटा था तो मेरी हर गलतियों के लिए,
तुम्हे प्यार से समझाते देखा है,
मां तुम्हे मुस्कुराते देखा है,
जब भी ज़िद और नाराजगी जताई मैने,
आपने मुझे वो सब सिखाया मां,
जिंदगी की बुरे हालातो में भी कैसे मुस्कुराते है,
ये आपको देख कर समझ आया मां।
मेरे शब्द बयां नही कर सकते,
जो आपने मुश्किलों में भी परिवार को जोड़े रखा,
सबको खिलाया भर पेट और अपने लिए बस थोड़े रखा,
मां क्या लिखूं आपकी गुणों को,
आप तो देवी संपूर्णा हो,
धन धान्य से शोभित लक्ष्मी और,
जैसे गृहणी के रूप में अनपूर्णा हो।
मां मैं बयां नहीं कर सकता जो तुमने,
पारिवारिक कलह और दुखो को सहा,
कुछ न कहा और बस चुप रहा, बस चुप रहा और सहा,
मां... मैं शिर झुकाऊं बारंबार तुम्हारी चरणों में,
हमेशा रहे आपका प्यार दुलार जीवन के हर छड़ों में।
-by Mr Dhananjay
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है
मेरी माँ की बदौलत है
ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु
मेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
माँ की महिमा पर कविता | माँ की मुस्कान पर शायरी | माँ की पुण्यतिथि पर कविता | Poetry On Mother's Day | प्यारी मां पर शायरी स्टेट्स कोट्स इन हिंदी |
माँ से हम
माँ माँ ही नहीं, घर का आँगन माँ
आँगन में फैली गुनगुनी धूप
घर की शोभा
माँ संस्कृति का अभिरूप
माँ रसोई की सुगंधित स्वाद
माँ ही मंदिर, आशीषों का प्रसाद
माँ अनुशासन, सच्चा दुलार
घर के बाशिंदों का रुपहला संसार
स्वागत करते पट द्वार
माँ नेह भरी बहती नीर धार
माँ सुहानी भोर
नरम-गरम दुपहरी
और सुरमई शाम
माँ घर में रचती - बसती
आठों याम...
Mother's Day Poetry Shayari Status Quotes Thoughts Essay Story Speech Anmol Vichar 2 lines Images Photos DP Pics In Hindi |
माँ की दुनिया
माँ की दुनिया उसके बच्चों से शुरू
और बच्चों पर ख़त्म हो जाती है।
चोट मुझे लगती है, दर्द उन्हें होता है,
मार देतीं थप्पड़, तो ख़ुद भी रोती हैं।
दरवाज़े पर पहुँचते ही बस्ता हमारा थाम लेतीं।
पापा की डाँट से हमें कैसे भी बचा लेतीं।
मेरे हर वक़्त की भूख का अहसास उन्हें है होता,
मैं कितना खाऊँगा, यह पहले से ही जानतीं।
मेरे हर निवाले की ख़ुशियाँ दिखतीं,
जब वह मुझे खिलातीं और मैं खा लेती,
मेरे पेट भरने का सुकून उनके चेहरे पर होता ।
गुस्से में भी हों, तुम्हें भूखा नहीं छोड़तीं।
तुम एक खाओगे तो तुम्हें दो खिलातीं।
अपने हिस्से की रोटी बचाना नहीं जानतीं।
यह सोचकर आँखें मेरी पुरनम हो जातीं।
मेरे पास माँ नहीं हैं, मैं माँ कैसे पुकारूँ ?
माँ की दुनिया उसके बच्चों से शुरू
और बच्चों पर ख़त्म हो जाती है।
माँ की पुण्यतिथि पर कोटेशन | माँ की पुण्यतिथि पर दो शब्द | पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश in Hindi | माँ की पुण्यतिथि पर कविता | माँ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश Hindi |
माँ से जुदाई
दूर आसमाँ में छुप गई हो, माँ ।
मुझसे दूर क्यों हो गई हो, माँ ?
सब कुछ है, आप नहीं हो, माँ ।
बेरंग हुई जिंदगी, सब खो गया, माँ।
आपसे जुदाई ऐसे हो गई, माँ।
हर पल दर्द के सागर में हूँ, माँ ।
एक टीस मुझे झकझोरती रहती है, माँ।
एक नज़र देखने को बेताब हूँ, माँ।
बेचैन मन हर वक़्त बेक़रार है, माँ।
आवाज़ कब से आपकी सुनी नहीं, माँ ।
आप तक पहुँचना मुश्किल है, माँ।
आप माँग लो इजाज़त ख़ुदा से,माँ ।
आ जाओ मिलने एक बार तो, माँ।
क्या मेरे जज़्बात से अनजान हो, माँ ?
इतनी अजनबी क्यों हो गई हो, माँ ?
दूरियाँ इतनी क्यों बना गई हो, माँ ?
दूर आसमाँ में छिप गई हो, माँ ।
मुझसे दूर क्यों हो गई हो, माँ ?
मेरी प्यार मां पर सुंदर कविता शायरी स्टेट्स कोट्स 2 लाइंस अनमोल कथन सुविचार भाषण और संदेश इमेज़ फोटोज़ पिक डीपी डाऊनलोड इन हिंदी फॉर एफबी व्हाट्सएप इंस्टाग्राम कैप्शन | माँ की महिमा पर कविता | माँ की ममता पर कविता | माँ की मुस्कान पर शायरी | माँ की पुण्यतिथि पर कविता | Mother / Mom / Mammi / Maa Par Kavita Shayari Status Quotes Slogan Massage Speech 2 lines SMS Essay Story Anmol Vichar Images Photos Posters DP Pics Wallpapers Download In Hindi | Mother's Day Poetry Shayari Status Quotes Thoughts Essay Story Speech Anmol Vichar 2 lines Images Photos In Hindi |
Please do not enter any spam link in the comment box.