शुभ मंगलवार सुप्रभात शायरी | मंगलवार सुप्रभात संदेश | हनुमान जी पर सुविचार | हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प | हनुमान जी पर दोहे | हनुमान जी स्टेटस डाउनलोड | हनुमान शायरी फोटो | हनुमान जी पर कविता | हनुमान जी पर चौपाई | हनुमान चालीसा शायरी | हनुमान जी स्टेटस वीडियो | हनुमान जी पर श्लोक | सुप्रभात मंगलवार इमेज शायरी | बजरंगबली स्टेटस इन हिंदी | शुभ मंगलवार सुप्रभात सुविचार | शुभ मंगलवार शेयरचैट | शुभ मंगलवार स्टेटस वीडियो | गुड मॉर्निंग शायरी | मंगलवार स्टेटस डाउनलोड | Mangalwar ki shubhkamnaye | Shubh mangalwar Gif | पवनपुत्र हनुमान से सम्बन्धित सुप्रभात सन्देश | Subh mangalwar Image | शुभ मंगलवार स्टेटस | मंगलवार शुभ रात्रि | जय बजरंगबली शुभ मंगलवार | शुभ मंगलवार सुप्रभात शायरी स्टेट्स कोट्स स्लोगन सुविचार अनमोल कथन कविता श्लोक संदेश मैसेज इमेज़ फोटोज पोस्टर डीपी पिक वॉलपेपर विडियोज डाउनलोड इन हिंदी |

हनुमान चालीसा शायरी | हनुमान जी स्टेटस वीडियो | हनुमान जी पर श्लोक | सुप्रभात मंगलवार इमेज शायरी |
गदा जिनकी शान है
बजरंगी जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान है
Hanuman Shayari
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
इंसान ही इंसान का रिकॉर्ड तोड़ देते है,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की
तो घड़ी की तरफ देखो और
जब कोई काम कर रहे हो
जो हौसलों को बदल दें,
बल्कि हौसला वो रखे
इंसान ही इंसान का रिकॉर्ड तोड़ देते है,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की
तो रास्ते के पत्थर भी अपनी जगह छोड़ देते है।
जब कोई काम नहीं कर रहे हो,
तो घड़ी की तरफ देखो और
जब कोई काम कर रहे हो
तो घड़ी की तरफ मत देखो।
हालात वो ना रखें
जो हौसलों को बदल दें,
बल्कि हौसला वो रखे
जो हालातों को बदल दें।
बजरंगबली स्टेटस इन हिंदी | शुभ मंगलवार सुप्रभात सुविचार | शुभ मंगलवार शायरी स्टेटस वीडियो |
जितना बड़ा सपना होगा,
उतनी बड़ी तकलीफें होगी,
और जितनी बड़ी तकलीफें होगी
उतनी बड़ी कामयाबी होगी।
जब आप अपनी समस्याओं और कठिनाईयों
का जिम्मेदार खुद को मानते है तो उनका हल
निकलता है और आप जीवन में आगे भी बढ़ते है।
निंदा से घबराकर अपने
लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि
लक्ष्य मिलते ही निंदा करने
वालों की राय बदल जाती है।
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम।
सहनकर सुवन केशरी नन्दन,
तेज प्रताप महा जग वन्दन।

गुड मॉर्निंग शायरी | मंगलवार स्टेटस डाउनलोड | Mangalwar ki shubhkamnaye Shayari |
भूत-पिशाच निकट नही आवै,
महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा।
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
खुद का माइनस पॉइंट जान लेना,
जिंदगी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है।
जो आसानी से मिलता है,
वह हमेशा नहीं रहता है,
लेकिन जो हमेशा रहता है
वह आसानी से नहीं मिलता है।
Shubh mangalwar Gif | पवनपुत्र हनुमान से सम्बन्धित सुप्रभात सन्देश | Subh mangalwar Image |
राह भले ही हो मुश्किल
हिम्मत से तुम काम लेना,
एक दिन यह दुनिया चाहेगी
अपने साथ तुम्हारा नाम लेना।
कभी खुशियों की धूप
कभी दर्द की छाँव
कभी जीत की आशा
कभी हार की निराशा
बस यही है जिंदगी की
छोटी सी परिभाषा।
जितना मिला है उसे सम्भालिये,
फिर थोड़ी बड़ी हसरतें पालिये।
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव के चरण मे
बने उस शिव के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ायें हम श्रद्धा के फूल।

शुभ मंगलवार स्टेटस | मंगलवार शुभ रात्रि | जय बजरंगबली शुभ मंगलवार शायरी स्टेट्स कोट्स सुविचार श्लोक |
दुःख से घटे शरीर,
आशिकी से बुद्धि भ्रष्ट होवे
कह गए संत कबीर।
इंसान के साहस और वीरता के आगे
मुश्किलों की कोई औकात नहीं होती है।
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान।
सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै।
हनुमान शायरी
लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लँगूर।
बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर।
हनुमान जयंती शायरी
सुभ मंगलवार शुभकामनाएं शायरी स्टेट्स कोट्स स्लोगन सुविचार श्लोक 2 लाइन्स फॉर एफबी व्हाट्सएप हिंदी
जिनके हृदय में श्री राम है,
जिनके चरणों में चारों धाम है,
जिन्हें मिला माँ जानकी से वरदान है
मेरे आराध्य अंजनी पुत्र हनुमान है।
राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ।
Hanuman Jayanti Shayari Hindi
जिसने इस सृष्टि को रचा उसे भगवान कहते है,
जो हर संकट को हर लेते है उन्हें वीर हनुमान कहते है।
दुनिया में सबसे बलवान है हनुमान,
क्योंकि उनके हृदय में बसते है राम।
मंगल को जन्मे, मंगल ही करते
मंगलमय भगवान, जय हनुमान।

Tuesday Good Morning Wishes Shayari Status Quotes Slogan Poetry Thoughts in Hindi |
पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।
चरण-शरण में आके धरूँ तिहारों ध्यान,
संकट से रक्षा करे, हे महावीर हनुमान।
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं।
काबिल लोग ना किसी को दबाते है,
और ना किसी से दबते है।
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।
आप सभी प्रिय पाठको को महाबली हनुमान के पावन दिन मंगलवार की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏❤️🌹
Please do not enter any spam link in the comment box.