स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे जी पर शायरी स्टेट्स कोट्स स्लोगन सुविचार अनमोल कथन नारा निबंध कविता कहानी और संदेश इमेज़ फोटोज पोस्टर डीपी पिक वॉलपेपर विडियोज डाउनलोड इन हिंदी फॉर एफबी व्हाट्सएप इंस्टाग्राम कैप्शंस | Freedom Fighter Mangal Pandey Ji Shayari Status Quotes Slogan Essay Story Speech Poetry & Thoughts SMS Massage Images Photos Posters DP Pics Wallpapers videos Download in Hindi For Facebook / FB WhatsApp Instagram Captions Twitter |

क्रांतिकारी मंगल पांडे जी के बलिदान पर शायरी स्टेट्स कोट्स स्लोगन नारा भाषण संदेश इन हिंदी |
इतिहास में गूंजता एक नाम है मंगल पांडे जी,शेर की दहाड़ का जश था जिसमे वो थे मंगल पांडे जी,छोटी सी उम्र में देश के लिए शहीद हुए जवान थे मंगल पांडे जी,आज भी जो रोंगटे खड़े करदे ऐसे विचार के धनी थे मंगल पांडे जी ।।#मंगल पांडे जी
शेरे बलिया मंगल पांडे! जिंदा बाद जिंदा बाद !
खून से खेलेंगे होली,अगर वतन मुश्किल में हैसरफ़रोशी की तमन्नाअब हमारे दिल में है,,#Mangal Pandey Ji
दिलों की नफरत को निकालो,वतन के इन दुश्मनों को मारो,ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन,भारत माँ के सम्मान को बचा लो!!#मंगल पांडे जी
जब तक सांसे चले भारत मांतुझे प्रणाम करूं,अगर हो जाऊं शहीद तोतिरंगे में लिपटकर तेरा गुणगान करूं।#Mangal Pandey Ji
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,चमक रहा आसमान में देश का सितारा,आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।#मंगल पांडे जी
मंगल पांडे जी के जयंती पर शायरी स्टेट्स कोट्स इमेज़ फोटोज पोस्टर डीपी पिक वॉलपेपर डाउनलोड |
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,ना बड़ा सा नाम मेरा है,मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।जय हिन्द
जन्नत से बढकर वतन कर लेजय हिंद जय हिंद, वंदेमातरम्अमर शहीदों को नमन कर ले।#मंगल पांडे जी
प्रेम गीत कैसे लिखूँ जब चारो तरफ गम के बादल छाये हैनमन है उन वीर शहीदों को जो तिरंगा ओढ के आए है ।।जय हिन्द, जय भ़ारत।।#Mangal Pandey Ji
लड़े जंग वीरों की तरह,जब खून खौल फौलाद हुआ।मरते दम तक डटे रहे वो,तब ही तो देश आजाद हुआ ।।#मंगल पांडे जी
देश के सवाभिमानी जनता आप की कुर्बानी को हमेशा गर्व करती रहेगी, आप ने अपनी जान की क़ुरानी दे कर हमे आज़ाद करवाया, हम आपके जीवन भर ऋणी रहेगे ! वन्देमातरम !
क्रांतिकारी मंगल पांडे जी के शौर्य पर शायरी स्टेट्स कोट्स स्लोगन सुविचार अनमोल कथन इन हिंदी |
हम ख़ून की किस्तें तो कई दे चुके हैं लेकिन,ऐ ख़ाक-ए-वतन क़र्ज अदा क्यों नहीं होता।#मंगल पांडे जी
खुशबू बन के महका करेंगे हम लहलहाती हर फसलो में,साँस बन के गुनगुनायेंगे आने वाली हर नस्लों में।#Mangal Pandey Ji
एक दिया उनके भी नाम कारख लो पूजा की थाली में,जिनकी सांसे थम गई हैंभारत माँ की रखवाली में।
दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।#मंगल पांडे जी
दे सलामी इस तिरंगे कोजिस से तेरी शान हैं,सर हमेशा ऊँचा रखना इसकाजब तक दिल में जान हैं!#मंगल पांडे जी

2 Line Shayri Status Quotes Slogan on Freedom Fighter Mangal Pandey Ji |
क्या गरम होगा वो खून,और क्या ही उसकी जवानी होगी,ज़िन्दगी होगी उसकी मेहबूबा,की मौत भी उसकी दीवानी होगी।#मंगल पांडे जी
आरजू बस यही हैमेरी हर सांस देश के नाम होजो सिर उठे तो मेरे सामने तिरंगा होजो सिर झुके तो वतन को प्रणाम हो।#मंगल पांडे जी
कतरा–कतरा भी दिया वतन के वास्ते,एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते,यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज पर मरना तो वो हैजो जान जाये वतन के वास्ते।।#मंगल पांडे जी
सर झुके बस उस शहादत मेंजो शहीद हुए हमारी हिफाजत मेंजय हिन्द जय हिन्द की सेना।।#मंगल पांडे जी
आपको सत सत नमन् धन्या हुई ,वो माटी जिस पर तूने जन्मा लिया,शीश नवाये उस माता को जिसने तुझको जन्मा दिया,सीने में गोली खाकर हंसते हंसते मरने वाले तुझे प्रणाम।।#मंगल पांडे जी
स्वतन्त्रता सेनानी मंगल पांडे जी के पुण्य तिथि पर शायरी स्टेट्स कोट्स इमेज़ फोटोज पोस्टर डीपी इन हिंदी |
शहादत पर सौ सौ सलाम होना चाहिए,अबके घमासान ही सही नाही युद्ध विराम होना चाहिए,कर दिया ना-पाक के, आतंक के,टुकड़े टुकड़े ये इल्ज़ाम हम ही पर होना चाहिए।#मंगल पांडे जी
तुमको नमन ऐ राष्ट्रबहन तुमको नमन ऐ राष्ट्रभाईनमन तुम्हारी वीरता को नमन तुम्हारी धीरता को।।#मंगल पांडे जी
रगड़ के मिटटी वतन की,यह मैला बदन पाक हो जाये,दरकार लाये लहू से वतन सींचने की,मेरा कतरा कतरा से आगाज़ हो जाये।#Mangal Pandey Ji
हर्षोउल्लास की हुई थी बारिश,सावन का हसीं महीना था,प्रफुल्लित हुआ था देश हमारा,देशभक्तो का तन गया सीना था,इस बार न मांगी भिक्षा पंडित ने,कटोरी में हक़ को छिना था।#मंगल पांडे जी
दिल में सुकून से नहीं होता हैजब उनकी याद आती है,प्यारे भारत से भी प्यारे हो लोगजिनकी शहादत देश के काम आती है!जय हिंद जय भारत!#Mangal Pandey Ji
मंगल पांडे जी के जयंती पर शायरी स्टेट्स कोट्स इमेज़ फोटोज पोस्टर डीपी पिक वॉलपेपर डाउनलोड |
सर झुके बस उस शहादत मेंजो शहीद हुए हमारी हिफाजत मेंजय हिन्द जय हिन्द की सेना।।#मंगल पांडे जी
दे सलामी इस तिरंगे कोजिस से तेरी शान हैं,सर हमेशा ऊँचा रखना इसकाजब तक दिल में जान हैं।#Mangal Pandey Ji
सोलह सौ पचास गोलियां,चली हमारे सीने पर,पैरों में बेड़ी डाल,बंदिशें लगी हमारे जीने पर।#मंगल पांडे जी
इंक़लाब का ऊँचा स्वर,इस पर भी यारों दबा नहीं,भारत माँ का जयकारा,बंदूकों से डरा नहीं।#Mangal Pandey Ji
देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगेदुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगेआजाद हैं और आजाद ही रहेंगेंजय हिन्द !
Freedom Fighter Mangal Pandey Martyr Day Shayari Status Quotes In Hindi |
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँवतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँक्यों पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा किसी और कादेशभक्त हूँ दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ।#मंगल पांडे जी
लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है,लुटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है,बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मजहब की,लड़ो मिलकर दरिंदों से ये हिंदुस्तान सबका है।#Mangal Pandey Ji
देश के जवान भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गएअपनी मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गएअपनी कोरोना के डर से जब हम सभी घर में बैठे थेतब गलवान घाटी में सैनिक जवानी दे गए अपनी!जय हिन्द!#मंगल पांडे जी
वो इश्क़ का आलम भी गजब रहा होगा,राँझा जिसमे मंगल पांडे जीऔर हीर जिसमे आजादी रही होगी,#Mangal Pandey Ji
शहीदों को शत-शत प्रणाम" आइयेउनके बलिदानो का सम्मान करे और देशहित के कार्य करते हुए देश को उन उँचाइयों पर ले जायेजिसकी उन्होने कामना की थी।।#मंगल पांडे जी
स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे जी के जयंती पर शायरी स्टेट्स कोट्स इमेज़ फोटोज पोस्टर डीपी पिक डाउनलोड |
लड़े वो वीर जवानों की तरह,ठंडा खून भी फौलाद हुआ,मरते–मरते भी कई मार गिराए,तभी तो देश आजाद हुआ।#Mangal Pandey Ji
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले,शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले,जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले।#मंगल पांडे जी
न इंतिज़ार करो इनका ऐ अज़ा-दारो,शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते।#Mangal Pandey Ji
जो देश के लिए शहीद हुएउनको मेरा सलाम है,अपने खून से जिस जमीन को सींचाउन बहादुरों को सलाम है!#मंगल पांडे जी
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।#Mangal Pandey Ji
स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे एटीट्यूड शायरी स्टेट्स कोट्स स्लोगन इन इमेज़ फोटोज डीपी पिक हिंदी |
काले गोरे का भेद नहीं,इस दिल से हमारा नाता है,कुछ और न आता हो हमको,हमें प्यार निभाना आता है।#मंगल पांडे जी
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे!#Mangal Pandey Ji
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा।#मंगल पांडे जी
दोस्तों… एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना… ऐ भारत माँ,मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।#Mangal Pandey Ji
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,बची हो जो एक बूँद भी लहू की तब तक,भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।#मंगल पांडे जी
Freedom Fighter Mangal Pandey Jayanti Shayari Status Quotes Images DP in Hindi |
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं –जय भारत, वन्दे मातरम
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगाये मुल्क मेरी जान हैइसकी रक्षा के लिएमेरा दिल और जां कुर्बान है।#Mangal Pandey Ji
जो देश के लिए शहीद हुएउनको मेरा सलाम हैअपने खूं से जिस जमीं को सींचाउन बहादुरों को सलाम है..#मंगल पांडे जी
जब आप अपने देश की रक्षा करते हैतो धर्म की रक्षा स्वयं हो जाती है।
खुशनसीव हैं वो जोवतन पे मिट जाते हैं,मर कर भी वो लोगअमर हो जाते हैं,करता हूँ तुम्हे सलामऐ वतन पर मिटने वालो,तुम्हारी हर सांस में बसनातिरंगे का नसीव है।जय हिन्द…!
मंगल पांडे जी के शहीद दिवस पर शायरी स्टेट्स कोट्स स्लोगन इमेज़ फोटोज पोस्टर डीपी पिक इन हिंदी |
मन को खुद ही मगन कर लो,कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो।#Mangal Pandey Ji
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्तेइनको तू बेकार न कर,मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाईघर के आँगन में दीवार ना कर।#Mangal Pandey Ji
ना दे दौलत, ना दे शोहरत कोई शिकवा नहींबस भारत मां की संतान बना देना,हो जाऊं शहीद तो बस तिरंगे में लिपटा देना।#मंगल पांडे जी
फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर,कि जो शहीदों का बहा वो खूनमेरी नींद के लिए था।
जब मेरा कभी जन्म ही नहीं हुआ,फिर मेरे लिए जन्म क्या हैऔर मृत्यु क्या है?
Freedom Fighter Mangal Pandey Attitude Shayari Status Quotes Images DP in Hindi |
मंगल पांडे जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम केमहान क्रान्तिकारियो में एक थे,#Mangal Pandey Ji
कर जस्बे को बुलंद जवान
तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मार गिरायेंगे
जो हमसे देश बटवायेंगे।
अपने पूरे जीवन में मैंनेकभी खुशामद नहीं की है।दूसरों को अच्छी लगने वालीबातें करना मुझे नहीं आता।#Mangal Pandey Ji
“अन्याय सहना और गलत के साथसमझौता करना सबसे बड़ा अपराध है।”
“जीवन में अगर संघर्ष न रहे,किसी भी भय का सामना न करना पड़े,तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है।”#मंगल पांडे जी
Mangal Pandey Jayanti Shayari Status Images Photos For FB & WhatsApp In Hindi |
तलवार उठाने से पहले तुम इसीलिएमिट जाने वालों का गौरव गान करो।आरती सजाने से पहले तुम इसीलिए ,आजादी के परवानो का सम्मान करो।।
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है,भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है
कुछ हाथ से मेरे निकल गया,वो पलक झपक के छिप गया,फिर लाश बिछ गयी लाखों की,सब पलक झपक के बदल गया।जब रिश्ते राख में बदल गए,इंसानियत का दिल दहल गया,मैं पूछ पूछ के हार गया,क्यूँ मेरा भारत बदल गया?#मंगल पांडे जी
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है,आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि,सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं।#Mangal Pandey Ji
तूफान कभी शांत नहीं होतेआंधियों से जो डर जाए वो मुकाम नहीं होतेजो देश के झंडे को सलाम नहीं करतेवो सच्चे इंसान नहीं होते।#मंगल पांडे जी
आप सभी प्रिय पाठको को तहे दिल से स्वागत है ♥️🙏😊
Please do not enter any spam link in the comment box.